WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, 17 साल बाद तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड

राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, 17 साल बाद तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड

राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड. 

राशिद खान की धारदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 84 रन के बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट का हॉल भी पूरा किया. इसके साथ ही राशिद खान 17 साल पुराने एक दिग्गज कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

Trending News

राशिद ने इस दिग्गज को पीछे छोड़ा

राशिद खान की धारदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को 84 रन के बड़े अंतर से हराने में कामयाब रही. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट का हॉल भी पूरा किया. इसके साथ ही राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप में 4 विकेट लेने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. इसके पहले ये कारनामा न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी और ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ही कर सके हैं.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

इतना ही नहीं इस प्रदर्शन से राशिद खान टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाली कप्तान भी बन गए हैं. उन्होंने डेनियल विटोरी के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. डेनियल विटोरी ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे. हालांकि 2021 में ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी लेकिन तोड़ नहीं पाए थे.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

सुपर-8 में जाने के करीब अफगानिस्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान राशिद खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अब टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में क्वालिफाई करने के करीब पहुंच गई है. अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के ग्रप सी में है. न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही टीम दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब उसे वेस्ट इंडीज और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मुकाबला करना है. अगर वह एक भी मुकाबला जीत जाती है तो उसका सुपर-8 में जाना लगभग तय हो जाएगा. अब न्यूजीलैंड को सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए अगले तीनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और इसमें उसका एक मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ होना है. ऐसे में अब उसका क्वालिफाई करना मुश्किल लग रहा है.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

AFG vs NZ: अफगानिस्तान के आगे बिखर गई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी, राशिद खान-फजलहक फारूकी ने मचाया त्राहिमाम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मैच गयाना में खेला गया. इस मैच में जो भी हुआ वो हैरान कर देने वाला था. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 160 रनों लक्ष्य रखा और जब न्यूजीलैंड की टीम इसे चेज करने उतरी तो उसके बल्लेबाजों के पसीने छूट गए.

राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मैच गयाना में खेला गया. इस मैच में जो भी हुआ वो हैरान कर देने वाला था. न्यूजीलैंड की पूरी टीम केवल 75 रन पर ही ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों लक्ष्य रखा. जब न्यूजीलैंड की टीम इसे चेज करने उतरी तो उसके पसीने छूट गए. पूरी टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे पानी मांगती दिखी. टीम ने पहले ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया और इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई. अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही 4 विकेट झटककर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

राशिद खान और फजलहक फारूकी का कहर

अफगानिस्तान ने शनिवार 8 जून को पहली बार न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. वहीं दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड की बहुत खराब शुरुआत हुई है. उसे अफगानिस्तान के हाथों 84 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी पारी में चेज के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कहर ढा दिया. इसकी शुरुआत फजलहक फारूकी ने की.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

उन्होंने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर शानदार इन स्विंगर फेंका और फिन एलेन को चलता कर दिया. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन कॉनवे को आउट कर दिया. न्यूजीलैंड अभी इससे उबरने कोशिश कर ही रही थी कि राशिद खान ने कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेज दिया. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर अपनी गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम महज 75 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मैच में दोनों गेंदबाजों ने मिलकर कुल 8 शिकार कर दिए.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

हैट्रिक से चुके राशिद खान

फजलहक फारूकी के शुरुआती झटकों के बाद कप्तान राशिद खान ने मोर्चा संभाल लिया था. उनकी गेंद को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे थे. पारी के 9वें ओवर में तो इतने खतरनाक हो गए कि एक के बाद एक लगातार दो विकेट लेकर हैट्रिक का मौका बना दिया. हालांकि मिचेल सैंटनर ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और वो हैट्रिक लेने से चूक गए.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

नबी ने झटके दो विकेट

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और वो इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. नबी अफगानिस्तान टीम बनने के समय से ही खेल रहे हैं. राशिद और फारूकी की कहर के बीच उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने भी बहती गंगा हाथ धोते हुए न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों का शिकार कर दिया.राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप

Hashtags-: #worldcup #icct #ipl #icc #t #iccworldcup #viratkohli #msdhoni #cricket #rohitsharma #cricketfans #sachintendulkar #cricketnews #hardikpandya #englandcricket #afghanistancricket #bcci #virat #teamindia #indiancricketteam #indiancricket #mumbaiindians #iccchampionstrophy #cwc #cricketfanclub #mahi #lovecricket #cricketaustralia #zivasinghdhoni #wtcfinal

Tagged-: afghanistan vs new zealand,afghanistan vs new zealand live,afghanistan vs new zealand highlights,afghanistan vs new zealand match,afg vs nz,nz vs afg live match,new zealand vs afghanistan live match today,new zealand vs afghanistan,nz vs afg,newzealand vs afghanistan dream11,newzealand vs afghanistan t20 match,nz vs afg live match today,afg vs nz live,live new zealand vs afghanistan,new zealand vs afghanistan live,new zealand vs afghansitan,nz vs afg live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *