WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ ही खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का T20 करियर, युवाओं की खा रहा है जगह

रोहित शर्मा की कप्तानी के साथ ही खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का T20 करियर, युवाओं की खा रहा है जगह

रोहित शर्मा की कप्तानी
Rohit Sharma की कप्तानी के साथ ही खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का T20 करियर, युवाओं की खा रहा है जगह 

Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर है. हालांकि रोहित के लिए ये आखिरी विश्व कप बतौर कप्तान माना जा रहा है. इसके बाद ऐसी पूरी संभवाना है कि वो कप्तानी को छोड़ देंगे. उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिला, जबकि कई खिलाड़ियों को पर्याप्त मौका नहीं मिल सका. अगर रोहित टी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा सौंपते हैं तो एक भारतीय सीनियर खिलाड़ी को भी-20 फॉर्मेट से बाहर निकाला जा सकता है.

Rohit Sharma छोड़ देंगे कप्तानी!

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने बतौर कप्तान अब तक 1 टी20 विश्व कप और 1 वनडे विश्व कप में भारत की कप्तानी का बागडोर संभाला है और साथ ही उन्होंने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कप्तान की भूमिका निभाई है.
  • टी2-0 विश्व कप  में वो दूसरी बार कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि अगर वे इस टूर्नामेंट में भी भारत को खिताब जीताने में असफल रहते हैं तो निश्चित तौर पर उनसे कप्तानी छीन ली जाएगी.रोहित शर्मा की कप्तानी
  • हालांकि रोहित के कप्तानी हटने के बाद भारतीय टीम से कई खिलाड़ियो का पत्ता भी कटना तय माना जा रहा है.रोहित शर्मा की कप्तानी

इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

  • रोहित की कप्तानी जाने के बाद भारतीय टीम की तस्वीर अलग हो सकती है. माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli)का भी पत्ता कट सकता है.
  • विराट इन दिनों टी-20 विश्व कप 2024 में भाग ले रहे हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोहली की जगह अब भविष्य को देखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो आने वाले आईसीसी और बड़े टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयार होंगे.रोहित शर्मा की कप्तानी
  • ऐसे में रोहित की कप्तानी के साथ विराट का भी करियर टी-20 फॉर्मेट से खत्म हो जाएगा.रोहित शर्मा की कप्तानी

नहीं कर सके प्रभावित

  • आईपीएल 2024 में 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले विराट कोहली (Virat Kohli)का बल्ला यूएसए की धर्ती पर अब तक फ्लॉप हुआ.
  • अब तक खेले गए दो मैच में विराट ने निराश किया है. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कोहली ने 5 गेंद में केवल 1 रन बनाया. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी वे केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 12 जून को भारतीय टीम अपना तीसरा मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में टीम को विराट से खासा उम्मीदें होंगी.रोहित शर्मा की कप्तानी

Trending News

Tags-: cricket,cricket news,pakistan cricket,news24 cricket,latest news,cricket world cup,indian cricket team,icc cricket world cup,breaking news,cricket world cup 2024,news,nepali cricket news,cricket updates,today latest news,latest news pakistan,nepal cricket,nepal cricket team,icc cricket world cup india,men’s cricket,international cricket council,news24 sports,women’s cricket,cricket highlights,pakistani cricket show live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *