WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 3 टीमों से होगी भिड़ंत, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 3 टीमों से होगी भिड़ंत, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री
T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 3 टीमों से होगी भिड़ंत, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

वीरवार को अमेरिका के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर-8 राउंड में जगह बना ली है। न्यूयॉर्क में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए

जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में ही 111 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और मैच पर कब्जा किया। बैक टू बैक तीन जीत दर्ज करने के बाद भारत ने सुपर-8 का टिकट हासिल कर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस राउंड में भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल कैसा रहेगा?सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल

  • न्यूयॉर्क और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 25 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। सुपर-8 में जगह बनाने वाली कुछ टीमों का भी खुलासा हो गया है।
  • वहीं, 12 जून को अमेरिका को रौंदकर टीम इंडिया ने भी अगले राउंड के लिए क्वालिफ़ाई किया। भारत सुपर-8 में जाने वाली ग्रुप ए की पहली टीम बनी।
  • लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया का टॉप यानी A1 रहना तय है। दूसरी ओर, ग्रुप-बी की टीम ऑस्ट्रेलिया भी सुपर-8 में जा चुकी है। इन दोनों के अलावा सुपर-8 के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका भी खेलेगी।सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री

Team India’s matches in Super 8s in this T20 World Cup 2024: 

– Vs Australia.
– Vs Afghanistan.
– Vs Sri Lanka or Bangladesh.

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 3 टीमों से होगी भिड़ंत, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया से होगी Team India की भिड़ंत

  • सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया एक ही ग्रुप में होगी। इसलिए इस चरण में दोनों टीमों के बीच टक्कर भी देखने को मिलेगी। 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
  • भारतीय समयानुसार यह भिड़ंत रात आठ बजे होगी। वेस्टइंडीज का सेंट लूसिया का मैदान इस मैच की मेजबानी करेगा। डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।
  • इसके अलावा 20 जून और 24 जून को भी टीम इंडिया सुपर-8 का मैच खेलेगी। यह मैच क्रमशः एंटिगुआ और सेंट लूसिया में खेला जाना है।
  • मालूम हो कि 26 जून और 27 जून को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जबकि 29 जून को बारबाडोस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा।सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री
ग्रुप 1ग्रुप 2
A1 (भारत)B1 (तय नहीं)
B2 (ऑस्ट्रेलिया)A2 (तय नहीं)
C1 (तय नहीं)D1 (दक्षिण अफ्रीका)
D2 (तय नहीं)C2 (तय नहीं)
T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में टीम इंडिया ने की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 3 टीमों से होगी भिड़ंत, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Trending News

Tags-: cricket,cricket news,pakistan cricket,news24 cricket,latest news,cricket world cup,indian cricket team,icc cricket world cup,breaking news,cricket world cup 2024,news,nepali cricket news,cricket updates,today latest news,latest news pakistan,nepal cricket,nepal cricket team,icc cricket world cup india,men’s cricket,international cricket council,news24 sports,women’s cricket,cricket highlights,pakistani cricket show live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *