राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) कैसे करें 2024
राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) कैसे करें 2024: नया सरकार बनने के बाद राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) जाँच प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। जिसके जाँच करने पर राशन कार्ड में जिस सदस्य का आधार केवाईसी नहीं हुआ होगा, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा। इसके बाद राशन हितग्राहियों को फ्री में उपलब्ध होने वाली अनाज यूनिट के अंतर्गत कम हो सकता है। इसके लिए आपको जानना बहुत ही जरूरी है कि राशन कार्ड में आधार केवाईसी है या नहीं। यदि नहीं है, तो आज ही तुरंत अपने राशन कार्ड में आधार केवाईसी करवाना होगा।
नए नियम के अनुसार राशन कार्ड में आधार केवाईसी होने पर ही लाभ प्राप्त होगा, नहीं तो आपका नाम राशन कार्ड से निरस्त कर दिया जायेगा। इसके लिए कुछ समय निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत आपको केवाईसी करवाना होगा। समय से पहले केवाईसी करने के लिए आधार केवाईसी प्रक्रिया जानना जरूरी है। यदि आपको मालूम नहीं तो यहां से आप पूरी जानकारी लेकर अपना राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) समय खत्म होने से पहले कराना होगा।
इसे पढ़ें – आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें
राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) कैसे करें, इसकी प्रक्रिया जानिए |
- राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) करने के लिए आपको राशन कार्ड द्वारा अनाज प्राप्त करने वाले राशन की दुकान में जाना होगा। इसके अलावा आप किसी नजदीकी च्वाइस सेंटर में जाकर केवाईसी करा सकते है। इसके लिए अभी कोई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- इसके बाद आपको अपने राशन कार्ड को देकर आधार केवाईसी करने के लिए अपना या परिवार के जिस सदस्य का राशन कार्ड में आधार केवाइसी नहीं हुआ है, उसका आधार कार्ड या आधार नंबर देना होगा।
- यदि आपके या परिवार के किसी सदस्य के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो मोबाइल नंबर देकर लिंक कराना है। ध्यान रहे आपका दिया हुआ मोबाइल नंबर चालू रहे।
- उसके बाद जमा किये हुए राशन कार्ड के अनुसार आपके बारी आने पर आपको अपना फिंगर उस बायोमेट्रिक मशीन में स्कैन करना है। जिसके बाद आपका केवाइसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- जिसके बाद राशन कार्ड में आपके नाम के अंतर्गत राशन प्राप्त होते रहेंगे। आपके राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड से नहीं हटाया जायेगा।
ध्यान दें – यदि आप अपने गांव से बाहर है या किसी भी राज्य से दूसरे राज्य में मौजूद है, ऐसे में आप अपना या परिवार के किसी सदस्य का राशन कार्ड में आधार केवाइसी कराने के लिए कोई भी नजदीकी राशन दुकान में जाकर करा सकते है। उसके लिए आपको अपना गांव आने की जरूरत नहीं होगा।
इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आवास की लिस्ट ऐसे देखें
राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) करवाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज अपने साथ ले जाना होगा। केवाईसी प्रक्रिया के लिए क्या चीजें लगेंगे, उसकी लिस्ट आप यहाँ देख सकते है –
- राशन कार्ड।
- आवेदक या आवेदक सदस्य की आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
सारांश (Summary) :
राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी चॉइस सेंटर या अपने राशन दुकान में जाना होगा। इसके बाद अपना राशन कार्ड की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करना होगा। फिर आपको बायोमेट्रिक मशीन से अपना फिंगर स्कैन करना होगा। जिसके बाद आपके नाम का राशन कार्ड में केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
राशन कार्ड में आधार केवाईसी से संबंधित प्रश्न (FAQs) |
राशन कार्ड को आधार केवाइसी कैसे करते है?
राशन कार्ड को आधार केवाइसी करने के लिए आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सुविधा उपलब्ध है। लेकिन केवाईसी के लिए अभी ऑनलाइन सुविधा सभी राज्यों में लागू नहीं हुआ है। इसके लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया से ही राशन कार्ड में आधार केवाईसी करवाना होगा। जिसके लिए आप अपने राशन दुकान में जाकर केवाइसी करा सकते हैं।
क्या राशन कार्ड के लिए आधार लिंक करवाना अनिवार्य है?
नए नियम के अनुसार अभी राशन कार्ड में केवाईसी होने की जांच प्रक्रिया किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राशन कार्ड में आधार लिंक होना अनिवार्य हो गया है। यदि जिस सदस्य का आधार लिंक नहीं हुआ होगा, उसका राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा।
राशन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?
राशन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको आधार केवाईसी करवाना अनिवार्य है। जिसके लिए आपको राशन की दुकान या किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा। इसके बाद अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड जमा करके राशन कार्ड में आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हैं।
राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने बताया हुआ है। जिससे अब कोई भी राशन कार्ड धारक समय रहते अपने राशन कार्ड में आधार केवाईसी करा सकेंगे। इससे जुड़ी कोई अन्य सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।