Hathras Accident Live: सीएम योगी बोले- घटना की तह तक जाएगी सरकार, विपक्ष के आरोपों को लेकर कही यह बात
हाथरस जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Hathras Accident Live: जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं।
खास बातें
Hathras Satsang Stampede News Live: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। यहां पढ़ें हादसे से जुड़ा पल-पल का अपडेट
Hathras Accident Live: सीएम योगी बोले- घटना की तह तक जाएगी सरकार, विपक्ष के आरोपों को लेकर कही यह बात
एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था। एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।
सीएम योगी ने हादसे पर प्रकट किया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मरने वालों 27 लोगों में 23 महिलाएं और तीन बच्चे
एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, जिस वक्त भगदड़ हुई उस समय हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन चल रहा था। एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। अभी घायल अस्पताल नहीं पहुंचे हैं। आगे की जांच की जा रही है। इन 27 शवों की पहचान की जा रही है।
हादसे में 50-60 लोगों के मरने की आशंका: डीएम हाथरस
हाथरस, डीएम आशीष कुमार ने हादसे में 50 से 60 लोगों के मरने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अभी भी मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
जांच के लिए गठित की गई टीम
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित की गई है।
मंत्री संदीप सिंह घटनास्थल की ओर रवाना
यूपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह का कहना है, ‘सीएम ने निर्देश दिया है कि हाथरस में जहां हादसा हुआ है वहां पहुंचें और मामले को देखें। साथ ही सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लें। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सीएम योगी ने बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलने के दिए निर्देश
हादसे में अब तक 90 लोगों की मौत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।
यहां जानें हादसे से जुड़ा ताजा अपडेट-
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर होगी।
शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सहायता राशि की घोषणा की है।
दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुख
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है।
इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है’।
अब तक 120 लोगों की मौत
एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के अनुसार हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीएम मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान हाथरस हादसे का किया जिक्र
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने हाथरस हादसे का जिक्र करते हुए दुख प्रकट किया। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
बसपा सुप्रीमो ने भी हादसे पर जताया शोक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हादसे पर कहा- यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद।
सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे।
पीएम मोदी ने हादसे पर कहा- केंद्र लगातार राज्य सरकार के संपर्क में
पीएम मोदी ने हादसे पर कहा है कि यूपी के हाथरस में जो भगदड़ हुई, उसमें अनेकों लोगों की मृत्यु की खबर आ रही है। जिन लोगों की जान गई है, मैं उन लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं।
मैं सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्र लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है। मैं भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी।
कल हाथरस पहुंचेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कल 3 जुलाई को हाथरस पहुंचेंगे।
अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में तैयारियां पूरी
अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में हाथरस हादसे को लेकर मेडिकल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक प्रो वसीम रिजवी ने बताया
कि हादसे को लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी चिकित्सक और स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। अगर घायल को यहां लाया जाएगा, तो कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम रवाना
हादसे को देखते हुए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को घेरा
हाथरस में हुई भगदड़ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह जानकारी हमें तब मिली जब हम संसद में थे, सवाल यह है कि जब ऐसी घटना हुई तो सरकार क्या कर रही थी?
इतने सारे लोगों की जान चली गई है। यह दुखद है कि अगर सरकार को पता था कि किसी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे, तो उन्होंने उनकी सुरक्षा के लिए क्या किया? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार है। मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान की जाए।
पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है।
मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं’।
असदुद्दीन ओवैसी ने भी हादसे पर जताया शोक
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे को लेकर कहा कि हाथरस में हुई घटना दुखद है। घटना कैसे हुई और राज्य सरकार भीड़ कैसे रोक नहीं कर सकी? इसकी जांच होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि घायलों को उचित इलाज दिया जाएगा।
प्रत्यक्षदर्शी ने कही ये बात
हाथरस भगदड़के प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, ‘मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ बदायूं से यहां आया था। मेरे छोटे भाई की पत्नी भगदड़ के बाद से लापता है। हमें मालूम चला कि कई लोग लापता हैं। मैं माइक से घोषणा कर रहा था लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली’।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कही ये बात
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हाथरस हादसे को लेकर कहा कि जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री ने हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज लाए गए 15 शव
अलीगढ़ के सर्किल ऑफिसर राकेश कुमार सिसोदिया ने कहा, ‘कुल 15 शव यहां (अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज) लाए गए हैं और उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।’
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘कई लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल भी हैं। प्रशासन और सरकार को उन लोगों के प्रति जिम्मेदारी तय करनी चाहिए थी जो इसके जिम्मेदार हैं…’
आईजी अलीगढ़ ने 116 मौतों की पुष्टि की
आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर ने 116 मौतों की पुष्टि की है। हालांकि अभी यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम योगी
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीएम योगी सामने आए। उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह तक जाएगी।
विपक्ष के लोगों के आरोपों पर कहा कि ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। भारत सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के परिवारों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
हाथरस जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गये हैं।
Tags-: hathras accident,hathras,hathras news,hathras accident news,hathras accident news today,hathras accident live updates,hathras stampede news,hathras accident live,hathras accident news satsang,hathras stampede,up hathras stampede,hathras satsang stampede,hathras accident update,cm yogi on hathras satsang stampede,hathras case,hathras road accident,hathras stampede incident,hatras satsang accident,kanwar accident in hathras,up hathras satsang stampede, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live, Hathras Accident Live