National Space Day
National Space Day: पहली बार मनाया जा रहा है स्पेस डे, चंद्रायन-3 मिशन की एक-एक जानकारी देगा ISRO देशभर में नेशनल स्पेस डे मनाया जा रहा है.
इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में चंद्रयान-3 मिशन से जुड़ी सभी जानकारियां इसरो इस एग्जीबिशन शेयर करेगा. साथ ही इसरो ने बच्चों को स्पेस के प्रति झुकाव बढ़ाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की है.
पहली बार मनाया जा रहा है स्पेस डे, चंद्रायन-3 मिशन की एक-एक जानकारी देगा ISROदेशभर में शुक्रवार यानी कि 23 अगस्त को एक खास उत्सव मानाया जा रहा है.
एक ऐसा उत्सव जो देश के युवओं की स्पेस साइंस के प्रति रूझान बढ़ाएगा और इसकी कंप्लेक्स को काफी आसान भाषा में समझाएगा. .
जी हां, आज पूरा देश ‘नेशनल स्पेस डे’ सेलिब्रेट कर रहा है. बता दें कि इसी दिन 23 अगस्त 2023 को इसरो का चंद्रयान-3 का विक्रम रोवर चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड किया था.
चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जानें वाला भारत पहला देश था. आज चंद्रयान-3 के सफल मिशन के एक साल पूरे होने पर स्पेस डे मनाया जा रहा है.
इसरो चंद्रायन-3 के चांद पर सफल मिशन की याद 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मना रहा है. चांद पर चंद्रयान-3 की उपलब्धियों को बताने और दिखाने के लिए आज दिल्ली के भारत मंडपम में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इस अवसर पर चंद्रयान-3 मिशन में चांद की धरती पर क्या-क्या मिला और इसके भविष्य में क्या उपयोग हैं, इन सबके बारे में इसरो बताएगा.
स्पेस डे का थीम
इसरो ने स्पेस डे सेलिब्रेशन को लेकर ट्वीट भी किया है. इसका थीम रखा गया है- ‘इंडियाज स्पेस सागा- टचिंग लाइफ्स व्हाइल टचिंग द मून.’ साथ ही इसरो ने लिखा है कि अंतरिक्ष की स्टडी हमारी दुनिया को एक आकार देता है और हमारी कल्पना को बढ़ाता देता है.
भारत के अंतरिक्ष प्रयासों की अविश्वसनीय यात्रा और हमारे जीवन पर उनके प्रभाव का सम्मान में हमारे साथ जुड़ें. आइए हम सब मिलकर गर्व के साथ इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाएं!
देशभर में एग्जीबिशन
नेशनल साइंस डे पर देशभर में एग्जीबिशन लगाया जा रहा है. इसमें चंद्रयान-3 के चांद पर सफल लैंडिंग के बारे बताया जाएगा. साथ ही चांद पर लैंडिग के बाद ली गई तस्वीरों को भी दिखाया जाएगा. इस कड़ी में देश की राजधानी भारत मंडपम में एग्जीबिशन लगाया जा रहा है. राष्ट्पति मुर्मू इसका उद्धाटन कर रही हैं.
पेंटिंग प्रतियोगिता भी
नेशनल स्पेस डे पर इसरो ने देशभर के बच्चों को आकर्षित करने के लिए. साइंस थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी ऑर्गनाइज की है. इसरो ने इस पेटिंग प्रतियोगिता के विनर लिस्ट भी अपने पेज पर जारी कर दिया है.
जिसे आप isro.gov.in/NSPD2024/poster पर जाकर देख सकते हैं. बिहार के आशीता मैटिन ने पहला तो, कर्नाटक की हर्षिता कोकू ने दूसरा स्थान पाया है, वहीं, पंजाब के अरमानदीप सिंह को तीसरा स्थान मिला है.
Tags-: national space day,national-space day 2024,23 august national space-day,national spaceday in india,1st national space day,national spaceday art,national space day quiz,national spaceday announcement,isro national space day,first national spaceday,national spaceday theme,national space day speech,first national space day 2024,national space day in india 2024,national spaceday news,space day,about national space day,national space day 10 line