NEET UG 2024
NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 का रिजल्ट अब फिर से नए सिरे से जारी किया जाएगा. उसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी. आइए जानते हैं कि एटम का वो सवाल कितने नंबरों का था, जिससे 13 लाख छात्र प्रभावित होंगे.
नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन नए सिरे से दोबारा नहीं किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने कल, 23 जुलाई को अपने फैसले में कहा कि एग्जाम में गड़बड़ी हुई है, लेकन पूरी परीक्षा प्रभावित होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में 24 लाख स्टूडेंट्स को फिर से परीक्षा में बैठने के लिए नहीं कहा जा सकता है. वहीं आईआईटी दिल्ली की ओर से परीक्षा में पूछे गए प्रश्न नंबर 19 का सही जवाब देने पर अब 13 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल जाएगी. आइए जानते हैं कि कैसे एक प्रश्न के कारण पूरी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी.
कोर्ट ने मामले में अंतिम फैसला सुनाते हुए कहा कि नीट यूजी परीक्षा अब दोबारा नहीं होगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि परीक्षा में सभी छात्रों का नाम के साथ दोबारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कोर्ट के फैसले के बाद इस पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट यूजी का रिजल्ट दो दिनों के अंदर घोषित किया जाएगा.
क्या था फिजिक्स का वह सवाल?
नीट यूजी 2024 परीक्षा में सवाल नंबर 19 में एटम पर आधारित प्रश्न पूछा गया था, जिसके दो स्टेटमेंट दिए गए थे. पहले स्टेटमेंट मे कहा था कि परमाणु विद्युत रूप से तटस्थ होते हैं क्योंकि उनमें समान संख्या में धनात्मक और ऋणात्मक आवेश होते हैं. वहीं दूसरे स्टेटमेंट में कहा गया था कि प्रत्येक तत्व के परमाणु स्थिर होते हैं और अपने विशिष्ट स्पेक्ट्रम का उत्सर्जन करते हैं. 4 विकल्प देकर इसका जवाब मांगा गया था.
- कथन 1 गलत है, लेकिन 2 सही है.
- कथन 1 और2 दोनों सही है.
- कथन 1 और 2 दोनों गलत हैं.
- कथन 1 सही है, लेकिन 2 गलत है.
कितने नंबरों का था सवाल?
कुल 9 लाख स्टूडेंट्स ने विकल्प 4 को चुना था और 4 लाख छात्रों ने विकल्प दो का चयन किया था. आईआईटी दिल्ली की समिति के अनुसार विकल्प नंबर 4 सही है. अब ऐसे में इन 4 लाख स्टूडेंट्स को नुकसान होगा और पूरी मेरिट लिस्ट बदल जाएगी. नीट परीक्षा में पूछे गए सभी सवाल 4 नंबरों के थे और 1 नंबर की माइनस मार्किंग थी.
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से किया गया था. एग्जाम में 24 लाख से करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा देश भर में निर्धारित कुल 4000 से अधिक केंद्रों पर हुई थी.
ये भी पढ़ें – पटना और हजारीबाग में लीक हुआ नीट का पेपर, क्या दोबारा होगी परीक्षा
Leave a Reply