Ration Card e-KYC: बेहद पास है आखिरी तारीख, राशन कार्डधारक जल्द करवा लें ई-केवाईसी
Ration Card e-KYC Last Date Details in Hindi: क्या आप किसी योजना से जुड़े हैं? क्योंकि जब आप किसी योजना से बतौर लाभार्थी जुड़ते हैं तो आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं। जैसे- देश में गरीब वर्ग को मुफ्त राशन का लाभ दिया जा रहा है। कोविड के समय केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की थी और ये अगले पांच साल तक और जारी रहेगी। वहीं, अगर आप भी सरकारी दुकान से राशन लेते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आपको ई-केवाईसी करवानी होगी जिसकी आखिरी तारीख बेहद पास है। आपूर्ति विभाग और खाद्य व रसद विभाग की तरफ से ई-केवाईसी करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। तो चलिए जानते हैं ये आखिरी तारीख क्या है और आप कैसे ई-केवाईसी करवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
कहां और कैसे करवाएं ई-केवाईसी?
- अगर आप भी सरकारी राशन का लाभ लेते हैं तो आपको ई-केवाईसी करवाने के लिए अपनी राशन की दुकान पर जाकर राशन डीलर से मिलना है। यहां पर आपको पोस मशीन में अपने फिंगर प्रिंट देने हैं जिसके बाद आपकी ई-केवाईसी हो जाएगी। ध्यान रहे कि राशन कार्ड में परिवार के जितने सदस्यों के नाम है उन सभी को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है।
दरअसल, कई राशन कार्ड में ऐसे नाम भी हैं जिनकी शादी हो गई है या फिर किसी सदस्य का निधन हो चुका है। बावजूद इसके उस सदस्य के नाम पर हर महीने राशन जा रहा है। ऐसे में नियमों के मुताबिक, इन सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए उपभोक्ता को पाबंद किया जाएगा।
फर्जी लोगों से बचकर
- आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि अगर आपके पास कोई मैसेज आता है जिसमें ई-केवाईसी करवाने के लिए लिंक दिया जाता है या फिर कोई कॉल पर आपको राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी करने के लिए कहता है, तो ऐसे किसी मैसेज या कॉल पर विश्वास न करें। वरना आपके साथ ठगी हो सकती है। ई-केवाईसी करवाने के लिए अपने राशन डीलर से ही संपर्क करें।
अभी ये है आखिरी तारीख
- राशन कार्डधारकों को आपूर्ति विभाग और खाद्य व रसद विभाग की तरफ से ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 30 जून 2024 दी गई है। सभी राशन डीलर्स को इस तारीख तक ई-केवाईसी करवाने का लक्ष्य दिया गया है।
और पढ़ें…
- PM Kisan Nidhi: पीएम किसान योजना में सरकार लेगी बड़ा फैसला? किसानों को होगा जबरदस्त फायदा
- पीएफ से जुड़ी शिकायत कहां करें?
- क्या इमरजेंसी ब्रेक लगाते ही पटरी से उतर जाती है ट्रेन या ये सिर्फ अफवाह है?
- ऐसे बदलवा सकते हैं आधार कार्ड की फोटो
Keywords-: ration card ekyc,ration card,ration card ekyc online,ration card ekyc kaise kare,ration card online apply,ration card kyc kaise kare,ration card aadhar link online,ration card kyc,ration card aadhar link,ration card mein aadhar kyc kaise karen,ration card ekyc status online check,ration card ekyc aadhaar link,ration card apply kaise karen,ration card aadhar ekyc complete kaise karen,ration card ekyc gujarat,ration card e-kyc kaise kare