Simran Sharma in Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में मेडल्स की बरसात जारी… शॉट पुट में सचिन सरजेराव खिलारी का धमाल, जीता सिल्वर

Share Plesae

Simran Sharma in Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

सचिन सरजेराव खिलारी ने मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल हासिल किया. मौजूदा पैरालंपिक में भारत का ये 21वां पदक रहा.

पेरिस पैरालंपिक 2024 के सातवें दिन यानी 4 सितंबर (बुधवार) को भी भारतीय एथलीट एक्शन में हैं.

अब भारतीय पैराएथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने धमाल मचा दिया है.

Simran Sharma in Paris Paralympics 2024
Simran Sharma in Paris Paralympics 2024

Simran Sharma in Paris Paralympics 2024: सचिन ने मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल हासिल किया. मौजूदा पैरालंपिक में भारत का ये 21वां पदक रहा. भारत अब तक 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.
Simran Sharma in Paris Paralympics 2024: कनाडाई खिलाड़ी ने जीता गोल्ड
फाइनल मुकाबले के दौरान सचिन सरजेराव खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर का थ्रो किया. इस इवेंट का गोल्ड मेडल कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने जीता.

स्टीवर्ट का बेस्ट थ्रो 16.38 मीटर रहा. वहीं क्रोएशिया के बाकोविक लुका (16.27 मीटर) ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारत के ही मोहम्मद यासर आठवें और रोहित कुमार नौवें नंबर पर रहे.

फाइनल में सचिन खिलारी का प्रदर्शन पहला थ्रो – 14.72 मीटर
दूसरा थ्रो – 16.32 मीटर
तीसरा थ्रो – 16.15 मीटर
चौथा थ्रो – 16.31 मीटर
पांचवां थ्रो- 16.03 मीटर
छठा थ्रो– 15.95 मीटर

Simran Sharma in Paris Paralympics 2024
Simran Sharma in Paris Paralympics 2024

34 साल के सचिन खिलारी महाराष्ट्र के सांगली जिले से ताल्लुक रखते हैं. नौ साल की उम्र में वह एक साइकिल दुर्घटना में घायल हो गए थे, जिसके कारण उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया.

Simran Sharma in Paris Paralympics 2024: इसके बावजूद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाया. शुरुआत में उन्होंने भाला फेंकना शुरू किया, लेकिन कंधे की चोट के बाद उन्होंने शॉट पुट को चुना. यह बदलाव उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ.

Simran Sharma in Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक गेम्स में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.

कुल 19 मेडल्स के साथ यह भारत का पैरालंपिक गेम्स में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ने पैरालंपिक गेम्स में साल 1972 में भारत को पहला मेडल जिताया था.

मुरलीकांत पेटकर वही खिलाड़ी हैं, जिनकी जिंदगी पर हाल में ‘चंदू चैम्पियन‘ फिल्म भी आई थी.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

  1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
  2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
  3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35),
  4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
  6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
  7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
  8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)
  9. नितेश कुमार (बैडमिंटन ) – गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL3)
  10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
  11. थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)
  12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन) – सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4),
  13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी) – ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन,
  14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग)
  15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)
  16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)
  17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
  18. शरद कुमार (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)
  19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
  20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)
  21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

Tags-: india in paralympics 2024,indian team in paralympics,paralympics 2024,paralympics,simran sharma,paralympics 2024,paris olympics 2024,simran sharma para athlete,india in paralympics,indian athlete in paralympics,simran sharma in paralympic,simran sharma at paris paralympics,paralympic,india in olympics,paris paralympics,paris paralympics 2024,india in paralympics tokyo 2024,paris 2024 paralympics quiz,simran sharma paralympics,


Share Plesae

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *