Suzlon Share Price Today
Suzlon Share Price Today: एक समय था जब रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सुजलॉन का शेयर एकदम खत्म हो चुका था. लेकिन 2024 की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 100% से अधिक रिटर्न दे चुका है और अभी 80 रुपए के आसपास बना हुआ है. तो क्या ये 100 रुपए के लेवल को छुएगा?
Suzlon Share Price Today: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन का शेयर इन दिनों निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है. भला ऐसा हो भी क्यों ना, कभी मार्केट से पूरी तरह खत्म हो चुका और 2020 में 1.70 रुपए के भाव तक पहुंच चुका इस कंपनी का शेयर आज 80 रुपए का हो चुका है.
अगर इस ग्रोथ को कैलकुलेट करें, तो सुजलॉन के शेयर ने करीब 4 साल में 2000 प्रतशित से ज्यादा का रिटर्न देकर कई लोगों को करोड़पति बनाया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ये शेयर 100 रुपए के लेवल को पार करेगा.
Suzlon Share Price Today: सुजलॉन का शेयर 100 रुपए पर जाएगा या नहीं, इसके लिए हमें उसके फाइनेंशियल्स को बेहद करीब से देखना समझना होगा. वहीं शेयर बाजार में उसके पिछले परफॉर्मेंस को भी देखना होगा. सुजलॉन का शेयर पिछले हफ्ते अपने 52 Week High में 84.29 रुपए के लेवल को छू चुका है. इसलिए भी कंपनी के शेयर के 100 रुपए पर पहुंचने की उम्मीद बढ़ी है.
Read Also-: Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL with Gemini AI Launched: Price in India, Full specifications and more Read Also-: West Bengal State Lottery 6PM Today Result
क्या कहते हैं Suzlon के Financials?
Suzlon Share Price Today: जुलाई के बाद से सुजलॉन का शेयर लगातार चढ़ रहा है. उससे पहले वह करीब 4-5 महीने तक एक निश्चित नैरो रेंज में बना हुआ था, लेकिन अब ये बैरियर तोड़ चुका है. सोलर और विंड एनर्जी सेक्टर में सुजलॉन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. भारत और दुनिया पेरिस अकॉर्ड के चलते धीरे-धीरे रिन्यूएबल एंड ग्रीन एनर्जी की ओर शिफ्ट हो रही है, इसलिए भी सुजलॉन की मार्केट डमिांड बढ़िया है.
Read Also-: Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL with Gemini AI Launched: Price in India, Full specifications and more Read Also-: West Bengal State Lottery 6PM Today Result
Suzlon Share Price Today: हाल में सुजलॉन में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (FIIs) ने अपनी हिस्सेदारी को 19.57 प्रतिशत से बढ़ाकर 21.53 प्रतिशत किया है. वहीं म्यूचुअल फंड्स ने भी कंपनी में हिस्सेदारी को 1.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.8 प्रतशित किया है. इस बीच सुजलॉन के प्रॉफिट और लॉस के आंकड़े भी सामने आए हैं,जिसके चलते इसकी डिमांड बढ़ी है.
Suzlon का Profit भी रहा जबरदस्त
Suzlon Share Price Today: दिसंबर 2023 तक कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 248 करोड़ रुपए था, जो मार्च 2024 तक 357 करोड़ रुपए हो गया. वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट भी इस दौरान बढ़ा है. ये दिसंबर 2023 के 203 करोड़ रुपए से बढ़कर मार्च 2024 में 254 करोड़ रुपए हो गया. अगर मार्च 2024 तक कंपनी के पूरे वित्त वर्ष के मुनाफे को देखें, तो ये 660 करोड़ रुपए के प्रॉफिट पर खड़ी है. ये आंकड़े कंपनी के मजबूत फाइनेंशियल्स की ओर इशारा करते हैं.
Read Also-: Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL with Gemini AI Launched: Price in India, Full specifications and more Read Also-: West Bengal State Lottery 6PM Today Result
Suzlon Share Price Today: सुजलॉन के शेयर को ग्रोथ दिलाने में उसकी ऑर्डर बुक का बड़ा हाथ है. भारत सरकार ने हाल में हर साल 10 गीगावाट विंड एनर्जी कैपेसिटी बढ़ाने का फैसला किया है. इससे हर साल सुजलॉन की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि विंड टरबाइन बनाने में वह मार्केट लीडर है. इतना ही नहीं ये ऑर्डर पूरा करने और इन्हें इंस्टॉल करने में 3 से 4 साल का वक्त लगेगा, इससे भी सुजलॉन के रिवेन्यू पर लगातार रिफ्लेक्शन दिखता रहेगा.
Suzlon Share Price Today: ऐसे में एक्सपर्ट्स सुजलॉन के 2026 में 105 रुपए तक पहुंचने का टारगेट रखते हैं और इसे अभी ‘होल्ड’ कैटेगरी में रखने को बोलते हैं अगर आपने 64 रुपए के रेट पर भी इसे लिया है. हालांकि शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है. इसलिए सलाह है कि आप अपना निवेश सोच-समझकर और एक्सपर्ट से परामर्श करने के बाद ही करें.
Read Also-: Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL with Gemini AI Launched: Price in India, Full specifications and more Read Also-: West Bengal State Lottery 6PM Today Result
Suzlon ने दिया Multibagger Return
Suzlon Share Price Today: सुजलॉन के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. महज एक साल में ही कंपनी का शेयर 300 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है. जबकि 2024 के 8 महीनों में इसका रिटर्न करीब 110 प्रतिशत रहा है. अगर इसी कैलकुलेशन को 5 साल के निवेश पर देखें, तो लोगों ने 2000 प्रतिशत से अधिक रिटर्न कमाया है. अगर आपने 5 साल पहले महज 5 लाख रुपए सुजलॉन के शेयर में लगाए होते, तो आज आपके पास 1.02 करोड़ रुपए की संपत्ति होती.
Read Also-: Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL with Gemini AI Launched: Price in India, Full specifications and more Read Also-: West Bengal State Lottery 6PM Today Result
Tags-: suzlon energy share price,suzlon share price,suzlon energy share,suzlon energy share price today,suzlon share news,suzlon energy share latest news,suzlon energy,suzlon energy share news today,suzlon share latest news,suzlon energy share news,suzlon energy share target,suzlon energy share price target,suzlon share,suzlon energy share buy or not,suzlon energy share analysis,suzlon energy stock price,suzlon share price today,suzlon energy shares
Read Also-: Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL with Gemini AI Launched: Price in India, Full specifications and more Read Also-: West Bengal State Lottery 6PM Today Result