SBI Best SIP Plan : मात्र ₹2000 रुपए जमा पर मिलेंगे ₹14.97 लाख रुपए का रिटर्न इतने साल बाद
SBI Best SIP Plan : मात्र ₹2000 रुपए जमा पर मिलेंगे ₹14.97 लाख रुपए का रिटर्न इतने साल बाद
SBI Best SIP Plan
निवेश करने के लिए हर कोई आजकल इधर-उधर भटक रहा है। कोई एफडी आरडी में निवेश कर रहा है, तो कोई पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर रहा है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनसे भी ज्यादा रिटर्न देने वाली एक स्कीम है जिसे म्युचुअल फंड के नाम से जाना जाता है।
आज हम बात करने वाले हैं एसबीआई के म्युचुअल फंड SBI Best SIP Plan स्कीम के बारे में म्युचुअल फंड में निवेश करने पर आपको बैंक की एफडी आरडी से ज्यादा ब्याज दिया जाता है। अगर आप इसमें ₹2,000 रुपए प्रति माह से निवेश शुरू करते हैं, तो आप कम समय में 34 लाख से अधिक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
म्युचुअल फंड एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमें आप काफी लंबे समय के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के बाद आपको किसी प्रकार से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि म्युचुअल फंड आज के समय में आपको बाकी और जगह निवेश करने की तुलना में ज्यादा रिटर्न देखने को मिलते हैं।
SBI Best SIP Plan
आपको आसान भाषा में समझाने के लिए हम SIP कैलकुलेटर की मदद लेंगे। वैसे तो आप इस स्कीम में ₹500 से भी निवेश कर सकते हैं लेकिन हम आपको ₹2,000 रुपए के SIP प्लान के बारे में बताने वाले हैं। इसमें आपको बताया जाएगा की ₹2,000 रुपए के निवेश पर आपको कितना ब्याज मिलेगा और आपका कुल रिटर्न कितना होगा ।
भारतीय स्टेट बैंक के इस म्युचुअल फंड प्लान में यदि आप हर महीने ₹2,000 रुपए निवेश करते हैं, तो 10 साल बाद आपका निवेश 240 हजार रुपए होता है। इस निवेश पर 16% ब्याज के साथ आपको ऐस्टीमेटेड रिटर्न ₹3,52,943 देखने को मिलता है इस प्रकार आपका कुल रिटर्न ₹5,92,943 होता है।
वहीं अगर आप ₹2,000 रुपए 15 साल के लिए निवेश करते हैं आपकी निवेश राशि ₹3,60,000 रुपए होती है और 16% ब्याज के हिसाब से ऐस्टीमेटेड रिटर्न ₹11,37,160 देखने को मिलता है और इसकी के साथ आपका कुल रिटर्न ₹14,97,190 रुपए हो जाएगा।
20 साल के निवेश पर इतनी मिलेगी राशि
15 साल के निवेश पर मिलने वाले रिटर्न के बारे में आपने जान लिया। अब अगर आप इसी ₹2,000 रुपए के निवेश को 20 साल की समय अवधि के लिए आगे बढ़ते हैं, तो आपका निवेश ₹4,80,000 रुपए होता है और इस निवेश राशि पर 16% ब्याज दर दी जाएगी। इस हिसाब से आपको Estimated रिटर्न ₹30,18,922 रुपए देखने को मिलता है और आपका 20 साल बाद कुल ₹34,98,922 रुपए का रिटर्न मिलेगा।
SOME IMPORTANT LINK
Apply Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Status Check | Click Here |
Home Page | Click Here |
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
Disclaimer
हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी
हम और हमारी टीम अब तक पहुँचाती है। हमारा उद्देश्य शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब, डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुँचाना है। जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरीके से जान सके और समझ सके। इससे जुङा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा। इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा।
धन्यवाद !